Bihar Board Exam 2022 New Rules| बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इस वक्त की सबसे बड़ी न्यू अपडेट निकल कर आ रही है जो भी छात्र एवं छात्राओं ने बिहार बोर्ड से इंटर एवं मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 2022 में देंगे उन तमाम सभी छात्र छात्राओं के लिए बहुत ही बड़ा जो है बदलाव किया गया है बिहार बोर्ड की ओर से वार्षिक परीक्षा 2022 में जो आप लोगों की जान लेना काफी बेहद जरूरी है तो आप लोग इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें सारा जानकारी आप रुको देखने को मिल जाएंगे
Bihar Board Exam 2022 New Rules| डेस्क बेंच पर 2 और 1 के अनुपात में बैठेंगे परीक्षार्थी🔄आगे के बेंच पर 2 परीक्षार्थी तो उसके पीछे के बेंच पर बैठेंगे एक परीक्षार्थीइस बार नई सीटिंग अरेजमेंट में होगी परीक्षा⤵️
Bihar Board Exam 2022 New Rules| वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के तीसरे लहर के बीच इस बार की इंटर की परीक्षा होने वाली है। इसे देखते हुए इस बार इंटर के परीक्षा में छात्रों को नए प्रकार के सिटिंग अरेंजमेंट में बैठाने की व्यवस्था केंद्राधीक्षकों को करनी पड़ेगी।🔄 इससे संबंधित दिशा निर्देश बिहार बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया है⤵️
इंटर परीक्षा
➡️ कोरोना के लिए हुए बिहार बोर्ड द्वारा जारी की गई गाइडलाइन⤵️
➡️केंद्र पर जगह की कमी पर बरामदे अथवा टेंट लगाकर की जाएगी व्यवस्था⤵️
➡️ 2 परीक्षार्थियों के बीच रहेगी 6 फीट की दूरी
➡️1 फरवरी से शुरू हो जाएगी इंटर की मुख्य परीक्षा⤵️
Bihar Board Inter Matric Exam 2022|
जिसके अनुसार एक बेंच पर दो परीक्षार्थियों को बैठाना है। जिनके बीच छह फीट की दूरी रहेगी। वहीं उसके बाद वाले बेंच पर मात्र एक परीक्षार्थी को ही परीक्षा में बैठाने की व्यवस्था करनी है। ये दो और एक के अनुपात में पूरे वर्ग में छात्रों को बैठाने की व्यवस्था करनी है।🔄 ताकि शारीरिक दूरी के नियम का पालन हो सके। वही बोर्ड की ओर से उपलब्ध कराए गए डायग्राम का अनुसार सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में बैठाया जाएगा।🔄 परीक्षा हॉल में बैठने की पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध नहीं होता है, तो वैसी स्थिति में परीक्षा केंद्र के बरामदों पर व्यवस्था करते हुए परीक्षा ली जाएगी⤵️
➡️इस व्यवस्था के बाद भी यदि स्थान की कमी होती है तो विद्यालय परिसर में पंडाल टेंट लगाकर बोर्ड द्वारा जारी डायग्राम के🔄 अनुसार परीक्षार्थियों को बैठाकर परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा के दौरान सामाजिक दूरी का पालन करना होगा⤵️
➡️कोरोना प्रोटोकॉल का परीक्षा के दौरान होगा पालन टर और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 के सफल संचालन के लिए कोरोना से बचने के लिए बिहार बोर्ड ने एसओपी जारी कर दीया है➡️ सभी केंद्रों पर कोविड गाईड प्रोटोकॉल का अनुपालन करना होगा➡️परीक्षा के दौरान यदि किसी परीक्षार्थी का तापमान सामान्य से अधिक पाया जाता है या परीक्षार्थी को गंभीर खांसी, जुकाम है तो वैसी स्थिति में उस परीक्षार्थी के लिए परीक्षा देने के लिए बेहतर व्यवस्था करनी होगी➡️इसके लिए बोर्ड के सचिव ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर परीक्षा के दौरान कोरोना से बचाव के लिए सभी उपाय करने को कहा है⤵️
➡️सचिव ने कहा है कि इंटर परीक्षा 1 से 14 फरवरी और मैट्रिक की परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक आयोजित की जाएगी➡️इसमें वर्ग को सैनेटाइज करने की भी व्यवस्था करनी है⤵️
➡️हर केन्द्र पर 5 प्रतिशत रखना होगा मास्क ➡️ परीक्षा के लिए बोर्ड ने मार्गदर्शिका जारी कर दिया है➡️बोर्ड ने परीक्षा केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया है कि हर परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की कुल संख्या से 5 फीसद अधिक मास्क की व्यवस्था की जाए🔄अगर कोई छात्र मास्क पहनकर नहीं आता है तो उसे स्कूल की ओर से मुहैया कराया जाएगा↔️ इसके अलावा परीक्षा शुरू होने से पहले सभी कमरों को सैनिटाइज किया जाना चाहिए⤵️
Bihar Board Inter Matric Exam 2022 New Rules| वहीं दूसरी पाली की परीक्षा शुरू होने से पहले भी सेंटर को सैनिटाइज करना होगा। ड्यूटी में तैनात कर्मियों को भी मास्क लगाना होगा🔄 प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पूर्व से बने या तत्काल बने वॉशरूम में हाथ धोने के लिए पानी, हैंड वाश, साबुन की व्यवस्था के साथ-साथ सैनिटाइजर की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करनी होगी⤵️
12th Admit Card Download Direct Link 2022 |
Art’s | Download |
Science | Download |
Commerce | Download |
All Admit Card | Download |
Join Telegram | Click Here |
Some Useful Important Links
|
|