Bihar Board Exam New Guidelines 2022| बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटरमीडिएट मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 में देने वाले सभी छात्र छात्राओं के लिए सबसे बड़ी खुशखबड़ी निकल कर आ रही है परीक्षा हॉल में बहुत बड़ा बदलाव किया गया आपको परीक्षा केंद्र में परीक्षा समाप्त होने के बाद आप लोग को क्या करना है क्या नहीं करना है किस प्रकार से परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना है आप लोग इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें
Bihar Board Exam New Guidelines 2022| परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 10 मिनट पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर लेना आवश्यक है🔄देर से आने वाले छात्रों को उस पाली की परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी🔄प्रथम पाली में परीक्षार्थी को 9.20 बजे तक एवं द्वितीय पाली में 1:35 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी🔄आवांछिनीय स्थिति से निपटने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना स्थानीय पीआईआर में की गई है🔄 जिसका दूरभाष नंबर 0621-2212377, ➡️2216275 है⤵️
Bihar Board Inter Matric Exam New Guidelines 2022| परीक्षा समाप्ति से पहले परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति परीक्षार्थियों को नहीं होगी🔄कदाचारमुक्त इंटर परीक्षा संचालन को लेकर अपर जिला दंडाधिकारी राजेश कुमार ने शनिवार को समीक्षा🔄करते हुए सभी अधिकारियों और केन्द्राधीक्षकों को निर्देश जारी किया🔄 एमआईटी में आयोजित इस समीक्षा बैठक में एसडीईओ,🔄 डीईओ समेत सभी केन्द्राधीक्षक शामिल हुए⤵️
➡️परीक्षा समाप्ति से पूर्व कक्ष नहीं छोड़ सकेंगे⤵️
➡️शनिवार को एमआईटी में इंटर परीक्षा को लेकर समीक्षा में शामिल दंडाधिकारी⤵️
➡️9.20 के बाद नहीं मिलेगा परीक्षार्थियों को केन्द्र में प्रवेश⤵️
➡️परीक्षा समाप्ति से पूर्व कक्ष नहीं छोड़ सकेंगे⤵️
➡️शनिवार को एमआईटी में इंटर परीक्षा को लेकर समीक्षा में शामिल दंडाधिकारी⤵️
➡️9.20 के बाद नहीं मिलेगा परीक्षार्थियों को केन्द्र में प्रवेश⤵️
Bihar Board Exam New Guidelines 2022 Exam Centre| एक फरवरी से जिले के 65 केन्द्रों पर इंटर की परीक्षा होनी है 🔄प्रशासन की ओर से परीक्षा की निगरानी को दंडाधिकारी के साथ छह उड़नदस्ता दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है🔄इसके साथ ही 200 मीटर के दायरे में परीक्षा अवधि तक धारा 144 लागू रहेगी🔄 अपर जिला दंडाधिकारी ने निर्देश दिया कि परीक्षा केन्द्रों पर वीक्षक भी मोबाइल नहीं रखेंगे🔄प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस अधिकारियों व केंद्राधीक्षक को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि परीक्षा के मद्देनजर सभी प्रशासनिक व्यवस्थाएं मुकम्मल कर ली गई हैं🔄 गश्त दल के दंडाधिकारी अपने साथ टैग किए गए परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के क्रम में यह भी सुनिश्चित करेंगे कि केंद्राधीक्षक एवं परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी🔄 पुलिस पदाधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन समिति के निर्देशों के आलोक में सख्ती से करें। परीक्षा केंद्रों के परिभ्रमण के दौरान यदि कोई छात्र, छात्रा, अभिभावक🔄वीक्षक, शिक्षक, प्राध्यापक या कोई भी व्यक्ति स्वच्छ एवं कदाचार रहित वातावरण में परीक्षा संचालन में व्यवधान करते पाए जाएं अथवा किसी तरह के कदाचार में लिप्त हों तो गश्त दल के प्रभारी दंडाधिकारी वैसे व्यक्तियों के विरुद्ध🔄 बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के अंतर्गत कार्रवाई कर रिपोर्ट देंगे⤵️
12th Admit Card Download 2022 | |
Admit Card Download (Students) | Server -1 Server-2 Server-3 |
Admit Card Download (School) | Server -1 |
Join Telegram | Click Here |
Collage Wise Admit Card Download | |
Gaya Collage Gaya | Click Here |
LSCollage MuzaffarPur | Click Here |
B.N College Patna | Click Here |
S.P.Y Collage | Click Here |
Marwari College Darbhanga | Click Here |
Some Useful Important Links
|
|