Bihar Diesel Anudan Online Apply 2023-24:

Bihar Diesel Anudan Online Apply 2023-24: बिहार डीजल अनुदान ऑनलाइन आवेदन शुरू यहां से करें पैसा सीधे खाते में

Bihar Diesel Anudan Online Apply 2023-24: अभी-अभी कृषि विभाग बिहार सरकार की ओर से बहुत बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है बाकी सभी किसान भाइयों बहनों के लिए कृषि विभाग बिहार सरकार की ओर से बहुत बड़ी खुशखबरी जारी किया गया है अभी-अभी कृषि विभाग बिहार सरकार की ओर से बिहार डीजल अनुदान ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज से स्टार्ट कर दिया गया है बिहार के सभी किसान भाइयों बहाने सभी जो अपना डीजल करें करके पटवन किए हैं उन तमाम सभी किसानों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू कर दिया गया है 22 जुलाई 2023 से लेकर 30 अक्टूबर 2023 तक आप बिहार डीजल अनुदान 2023-24 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसमें कौन-कौन से दस्तावेज आप सभी को अपलोड करना है कहां से और किस प्रकार से आवेदन करना है सारा जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से देखने को मिल जाएंगे तो आप लोग इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें तभी आप लोग स्टेप बॉय स्टेप जानकारी प्राप्त कर पाएंगे: Bihar Diesel Anudan Online Apply 2023-24:

फाइनली बिहार डीजल अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया क्या यार ऑनलाइन आवेदन स्टार्ट हो गया है आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके लिए रैयत एवं गैर रैयत दोनों किसान के लिए जारी किया गया है बटाईदार एवं स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

Bihar Tatkal Jati Aay Niwas Certificate Online: तत्काल 12घण्टे मे जाति/आय/निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई

Bihar Diesel Anudan 2023: Overviews

Post Name Bihar Diesel Anudan 2023-24: बिहार डीजल अनुदान खरीफ 2023-24 ऑनलाइन आवेदन शुरू, ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन
Post Type Bihar Sarkari Yojana
Scheme Name बिहार डीजल अनुदान खरीफ
Departments कृषि विभाग, बिहार सरकार
Benefit सिचाई पर डीजल अनुदान
अनुदान राशी अनुदान राशि ₹75 प्रति लीटर के हिसाब से दी जाएगी
Apply Mode Online
Apply Start Date 22-072023
Apply Last Date 30-10-2023
Years 2023-24
बिहार किसान कॉल सेंटर नंबर 1800 -180-1551
Official Website https://dbtagriculture.bihar.gov.in/

PAN Card Aadhar Card Se Link Online : PAN Aadhaar link online| अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करें यहां से

मुख्यमंत्री ने कम बारिश से उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया

पंजीकृत सभी किसान रैयत और गैर रैयत सभी तरह के किसानों को यह  लाभ दिया जायेगा। 22 जुलाई से 30 अक्टूबर तक खरीदे गए Diesel डीजल पर ही अनुदान दिया जायेगा। प्रति किसान अधिकतम 8 आठ एकड़ के लिए अनुदान दिया जाना है।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

धान और जूट के अलावा दलहन,  तेलहन, मौसमी सब्जी,  औषधीय,  सुगंधित  पौधे  अनुदान में शामिल।

डीजल पंपसेट से सिंचाई के लिए ₹.75 रुपये प्रति लीटर की दर से। सभी किसानों को  अनुदान दिया जाएगा।  बिचड़ा में दो 2 सिंचाई के लिए अधिकतम ₹.1500 रुपये प्रति एकड़,  खड़े धान में तीन सिंचाई के लिए अधिकतम ₹.2250 रुपये प्रति एकड़ अनुदान दिया जायेगा।

SBI Bank New Update 2023 : स्टेट बैंक मे खाता है तो तुरंत जान लो 2 बडे अपडेट खाताधारको के लिए बहुत बडी खुशखबरी

एकड़ तक अधिकतम के लिए अनुदान ये कागजात जरूरी

डीजल अनुदान के लिए  सभी रैयत किसानों को आवेदन करते समय लगान रसीद  Upload अपलोड करना अनिवार्य है।  गैर रैयत किसानों  आने की बटाईदार किसान को वार्ड सदस्य,  पार्षद,  मुखिया,   सरपंच  या  पंचायत समिति में किसी एक से सत्यापन करना होगा।  कृषि समन्वयक के द्वारा उनकी पहचान की जाएगी। फॉर्म डाउनलोड कर प्रिंट निकाल कर उस पर अपने ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य या मुखिया या सरपंच व पंचायत समिति से किसी एक से उस पर सिग्नेचर करवाना होगा और किसान समन्वयक से आपको उस पर सिग्नेचर करवाना होगा लेकिन दोनों से सत्यापन करवाना होगा

सरकार द्वारा यह भी जारी किया गया है कि सभी संबद्ध विभाग पूरी तरह अलर्ट रहें। संसाधन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। राज्य के खजाने पर पहला अधिकार आपदा पीड़ितों का है।

बिहार कृषि विभाग सरकार किसान भाइयों / बहनों के लिए  बहुत बड़ी खुशखबरी है कल करा रहे हैं सभी किसान भाइयों को आवश्यक सूचना सिंचाई के लिए डीजल अनुदान का लाभ किसानों के सीधे बैंक खाते में अनुदान दिया जायेगा खरीफ फसलों को डीजल चालित  पम्पसेट से  पटवन करने के लिए सरकार द्वारा  सभी किसानों को डीजल अनुदान देने की व्यवस्था कृषि विभाग बिहार सरकार द्वारा की गई है।

Punjab National Bank Se Personal Loan Kaise Le : PNB से पर्सनल लोन ₹50000 तक सिर्फ 5 मिनट मे कैसे यहाँ से

बिहार डीजल अनुदान के लिए ऑन-लाईन आवेदन 22 जुलाई,  2023 से प्रारम्भ योजना का लाभ 9 डीजल पम्पसेट से  सिंचाई हेतु 75 रू० प्रति लीटर की दर से सभी किसान भाइयों बहनों को अनुदान दिया जा रहा है। एक एकड़ के लिए 10 लीटर डीजल की आवश्यकता के आलोक में खरीफ फसलों की डीजल पम्पसेट से सिंचाई के लिए क्रय किये गये डीजल पर प्रति एकड़ प्रति सिंचाई 750 रूपये की दर से अनुदान दिया जायेगा ।

धान का बीचड़ा एवं जूट फसल की अधिकतम 2 सिंचाई के लिए 1500 रूपये प्रति एकड़ दिया जायेगा । खड़ी फसल में धान, मक्का अन्य खरीफ फसलों के अन्तर्गत दलहनी, तेलहनी, मौसमी सब्जी, औषधीय एवं सुगन्धित पौधे की अधिकतम 3 सिंचाई के लिए 2250 रूपये प्रति एकड़ दिया जायेगा ।

• प्रति किसान अधिकतम 08 एकड़ के लिए डीजल अनुदान देय होगा। यह लाभ परिवार के एक ही सदस्य को दिया जायेगा ।

• डीजल अनुदान से खड़ी फसलों की सिंचाई का लाभ सभी श्रेणी के कृषकों (रैयत / गैर रैयत) को देय है ।

• रैयत किसानों को आवेदन करते समय लगान रसीद अपलोड करना अनिवार्य है ।

• वैसे किसान, जो दूसरे की जमीन पर खेती करते हैं (गैर- रैयत), उन्हें प्रमाणित / सत्यापित करने के लिए सम्बन्धित वार्ड सदस्य / वार्ड पार्षद/मुखिया / सरपंच / पंचायत समिति में से किसी एक सदस्य एवं कृषि समन्वयक के द्वारा पहचान की जायेगी ।  सत्यापित करते समय यह ध्यान रखा जायेगा कि वास्तविक खेती करने वाले जोतदार को ही अनुदान का लाभ मिले, इसके लिए खेत पर लाभार्थी किसान के साथ जियो टैंगिंग फोटो खींचकर अपलोड किया जायेगा | केवल वैसे ही किसान, इस योजना के तहत आवेदन करें, जो वास्तव में डीजल का उपयोग कर सिंचाई कर रहे हैं । > डीजल का क्रय कर वास्तव में सिंचाई के लिए उपयोग किया गया है, की जाँच संबंधित कृषि समन्वयक द्वारा किया जायेगा ।

• अधिकृत पेट्रोल पम्प से डीजल क्रय के उपरान्त डिजिटल पावती रसीद (डिजिटल वाउचर ) जिसमें किसान का 13 अंक का पंजीकरण संख्या का अंतिम दस अंक अंकित हो, मान्य होगा। अगर किसी कारणवश पेट्रोल पंप द्वारा अंतिम दस अंक अंकित नहीं किया जाता हो तो किसान स्वयं पंजीकरण का अंतिम 10 अंक अभिश्रव पर अंकित कर हस्ताक्षर करेंगे तथा आवेदन के साथ अपलोड करेंगे ।

PAN Card To Aadhar Card Link Online : PAN Aadhaar link online| घर बैठे अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करें फ्री यहां से

• सत्यापन के समय डीजल क्रय का मूल अभिश्रव कृषि समन्वयक को देना अनिवार्य होगा। राज्य के बाहर अवस्थित पेट्रोल पंप से क्रय किये गये डीजल पर अनुदान देय नहीं होगा । किसान एक समय में एक हीं पटवन के लिए आवेदन कर सकेंगे । > डीजल पावती रसीद पर किसानों का पूर्ण दस्तखत अथवा अंगूठा का निशान होना अनिवार्य है। डीजल पावती रसीद पर अंगूठा का निशान देने की स्थिति में उस पर कृषि समन्वयक का सत्यापन कराकर हीं किसान आवेदन करें । दिनांक 30.10.2023 तक सिंचाई के लिए क्रय किये गये डीजल के लिए ही यह मान्य होगा ।

• इस योजना का लाभ ऑनलाइन पंजीकृत किसानों को ही दिया जायेगा ।

• छोटे-मोटे त्रुटियों के कारण आवेदन अस्वीकृत होने पर किसान पुनः आवेदन कर सकते हैं। किसान भाइयों एवं बहनों से अनुरोध है कि कृषि
https://dbtagriculture.bihar.gov.in पर डीजल अनुदान के लिए आवेदन कर इस योजना का लाभ उठायें | अधिक जानकारी के लिए अपने संबंधित कृषि समन्वयक / प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी / अनुमंडल कृषि पदाधिकारी / जिला कृषि पदाधिकारी तथा किसान कॉल सेन्टर के टॉल फ्री नं. 18001801551 पर सम्पर्क कर सकते हैं। PR No. 005727 (Agriculture ) D. 2023-24

All Bank Balance Check Online With Account Number : किसी भी बैंक का बैलेंस यहां से चेक करें मोबाइल नंबर एवं अकाउंट नंबर आधार नंबर से.

Bihar Diesel Anudan Online Apply 2023| Bihar Diesel Anudan Ka Form Kaise Bhare 2023

बिहार डीजल अनुदान ऑनलाइन आवेदन के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे एक्टिव कर दिया क्या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं यह स्टेटस चेक कर सकते हैं आधार इन पीसीआई से लिंक है या नहीं कॉपी चेक कर सकते हैं फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं सारा का सारा लिंक नीचे एक्टिव कर दिया गया है नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

Important Link

Bihar Diesel Anudan Online 2023 Click Here
किसान पंजीकरण पावती प्रिंट करे Click Here
गैर रैयत (बटाईदार) स्वय घोषणा पत्र Click Here
रैयत स्वय घोषणा पत्र Click Here
Aadhar NPCI Link Status Check Click Here
Official Website Click Here
Home Page Click Here
Join Telegram Group Click Here
Online Videos Link Click Here
Sarkari Yojana Click Here

Bihar Diesel Anudan Online Apply 2023-24: बिहार डीजल अनुदान ऑनलाइन आवेदन शुरू यहां से करें पैसा सीधे खाते में यहाँ से Direct Link..

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *