Bihar E Kalyan Ka Paisa Kab Aayega 2020| E Kalyan Matric Inter Scholarship Kaise Chek Kare

Bihar E Kalyan Ka Paisa Kab Aayega 2020| E Kalyan Matric Inter Scholarship Kaise Chek Kare

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Bihar E Kalyan Ka Paisa Kab Aayega 2020| अगर आप भी बिहार बोर्ड से इंटर एवं मैट्रिक का बोर्ड परीक्षा 2020 में उतीर्ण हुए थे। यानी कि पास हुए थे और आप सभी को जो बिहार सरकार शिक्षा विभाग की ओर से 10 हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाती है और आप भी प्रोत्साहन राशि के लिए यानी कि 10 हजार के लिए ऑनलाइन आवेदन किए थे और आप भी बेसब्री से इंतजार कर रहे है, कि आपके बैंक खाते में 10 हजार की स्कॉलरशिप राशि कब तक भेज दी जायेगी

➡️तो दोस्तों हम आपको बता दे अब आप सभी का इंतजार समाप्त हो चुका है। अब सभी छात्र एवं छात्राओं के बैंक खाते में स्कॉलरशिप का पैसा यानी 10 हजार आना शुरू हो गया है।

➡️दोस्तों आपको बता दे इंटर मैट्रिक पास लाखों छात्र एवं छात्राओं के खाते में 10 हजार की स्कॉलरशिप राशि आ गया है। सूत्रों की माने तो इसी महीने के आखिरी तक यानी सितम्बर के लस्ट सप्ताह तक सभी छात्र एवं छात्राओं के बैंक खाते में 10 हजार की स्कॉलरशिप राशि आ जाएगा। 

   ➡️कितने बच्चों के खाते में भेजी गई पैसा

   ⬇️गौरतलब है कि बीते दिनों में शिक्षा विभाग बिहार सरकार की ओर से साइकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति समेत विभिन्न सरकारी योजनाओं की राशि राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले पहली से 12वी कक्षा तक के करीब 80 लाख बच्चों के खाते में डायरेक्ट डीबीटी के माध्यम से शिक्षा विभाग ने स्कॉलरशिप राशि भेज दी है। 2000 करोड़ की यह राशि भी मेधा सॉफ्ट के जरिए बच्चों के खाते में पहुंची।

Bihar E Kalyan Ka Paisa Kab Aayega 2020| E Kalyan Matric Inter Scholarship Kaise Chek Kare

➡️ये निर्णय और ऐसा पहली बार हो रहा है की राज्य मुख्यालय से पैसा सीधे लाभुक बच्चों के खाते में एक क्लिक से जा रहा है। इसके पहले राशि जिलों को जारी होती थी और वहां से बच्चों के खाते में भेजने में काफी समय लगता था और दिक्कतो का सामना भी करना पड़ता था। दो-तीन महीनें तक वितरण की व्यवस्था चलते थे।

➡️कितने बच्चों के खाते में भेजनी है पैसा

Bihar E Kalyan  Ka Paisa Kab Aayega 2020| वर्ष 2020 में इंटरमीडिएट पास अविवाहित लगभग 4 लाख छात्रों के खाते में 400 करोड़ की राशि भेजनी है वहीं वर्ष 2020 में प्रथम श्रेणी में मैट्रिक उत्तीर्ण सभी वर्ग की 1 लाख 65 हजार 591 छात्र-छात्राओं के खाते में 10-10 हजार की दर से 165 करोड़ 59 लाख 10 हजार रुपए भेजनी है।

ये भी देखे Clickकरे👉  Bihar board Exam Form 2022

↘️2020 इंटरमीडिएट परीक्षा में 6,43,687 छात्राएं शामिल हुई थी। बात करे तो इसमे सभी संकायों में 5,18,591 छात्राएं उत्तीर्ण हुई। वही मैट्रिक की परीक्षा में 8,24,893 छात्राएं शामिल हुए। इसमें 1,65,591 प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई।

➡️छात्रवृत्ति सहित विभिन्न योजनाओं की राशि भेजनी है

➡️सरकारी स्कूलों के साथ है सरकार से अनुदानित स्कूलों मदरसा और संस्कृत विद्यालय सहित सभी स्कूलों के छात्र एवं छात्राओं के विभिन्न योजनाओं की राशि दी जाती है 9वीं कक्षा में नामांकित सभी छात्र छात्राओं को साइकिल खरीद के लिए 3-3 हजार रुपए की राशि दी जाती है कक्षा 1 से 12वीं तक की सभी छात्राओं को पोशाक की राशि दी जाती है।

पोशाक राशी 

कक्षा मिलने वाली राशी (रुपये में)
1 – 2  600/-
3 – 5 700/-
 6 -8 1000/-
9 – 12 1500/-

इसके अलावा प्रदेश के 1.78 करोड़ स्कूली बच्चों को इस माह के अंत तक पोशाक, छात्रवृत्ति और साइकिल सहित विभिन्न योजनाओं की राशि मिल जाएगी।

  छात्रवृति राशी

कक्षा मिलने वाली राशी (रुपये में)
 1 – 4 600/-
 5 – 6 1200/-
 7 – 10 1800/-

Bihar E Kalyan Ka Paisa Kab Aayega

➡️पुरे जाँच पड़ताल सर्टिफिकेट की जाँच के बाद प्रोत्साहन राशि डीबीटी के माध्यम से छात्राओं के बैंक खाते में भेजी जाती है

➡️सीएम बालिका (Intermediate) प्रोत्साहन योजना 2020-21 के लिए लगभग 450 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इससे पहले 2019-20 में इस योजना के लिए 300 करोड़ का प्रावधान था। इसके पहले 2018-19 सत्र में लिए 250 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया था।

➡️ऑनलाइन पोर्टल ekalyan.bih.nic.in पर आवेदन करने का प्रावधान

Bihar E Kalyan Ka Paisa Kab Aayega 2020| E Kalyan Matric Inter Scholarship Kaise Chek Kare

➡️आवेदन करने वाले अभियार्थी को महाविद्यालय और शिक्षण संस्थानों के माध्यम से सर्टिफिकेट के जांच के बाद प्रोत्साहन राशि डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते में देने का प्रावधान है। स्नातक में राज्य के अंतर्गत स्थापित महाविद्यालय में उत्तीर्ण स्नातक छात्राओं को योजना का लाभ मिलता है।

ये भी देखे Click करे👉 NSP Scholarship 2021-22 

➡️कला, वाणिज्य, विज्ञान, मैनेजमेंट, एवं अन्य कोर्स के उत्तीर्ण छात्राएं योजना का लाभ ले सकती है। अन्तर स्नातक कन्या प्रोत्साहन योजना की पूरी जानकारी विभागीय वेबसाइट educationbihar.gov.in पर ली जा सकती है। छात्रा या अभिभावक इस योजना के संबंध जानकारियां सहायता हेल्पडेस्क नंबर 0612-230059 पर ली जा सकती है।कॉल करके

➡️ऑनलाइन पोर्टल ekalyan.bih.nic.in पर योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने का प्रावधान है आसानी से कर सकते है। मोबाइल एप MKUY प्ले स्टोर से डाउनलोड कर आवेदन किया जा सकता है। आवेदन स्वीकृत होने पर लाभूक के मोबाइल पर सूचना मिलती है। फिर महाविद्यालय से जांच के बाद राशि लाभुक के बैंक खाते में पैसा दी जाती है।
अब आपको बता देते है की किस प्रकार से अपना पेमेंट स्टेटस चेक करना है। तो आपको एक Videos का लिंक नीचे देखने को मिल जायेगा उसमे सारा जानकारी दी गई है कृपया आप उस Videos को एक बार जरूर देखें

Useful Important Link

Apply Online Click Here
Class 10th Payment Status 20020 Click Here
Click Here
Class 12th Payment Status 2020 Click Here
Click Here
12th District Wise Total Reject List 2020 Click Here
10th District Wise Total Reject List 2020 Click Here
10th District Wise Total Summary List 2020 Click Here
12th District Wise Total Summary List 2020 Click Here
Official Website Click Here
Join Youtube Click Here
Join Telegram Click Here
Online Videos Link Click Here
Matric Check Link  Click Here
Inter Check Link Click Here
Payment Done Check 12th Click Here

आप लोग से निवेदन है कि🙏 अगर यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे धन्यवाद

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *