Bihar Fasal Bima Sahayta Yojana Online 2023: अभी-अभी बिहार के सभी किसान भाइयों बहनों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है बिहार राज्य फसल सहायता योजना को लेकर ऑनलाइन आवेदन स्टार्ट कर दिया गया है किस डेट से किस डेट तक ऑनलाइन आवेदन आप लोग कर सकते हैं आवेदन करने की लास्ट डेट क्या है किन-किन किसान भाइयों बहनों के लिए बिहार राज्य फसल सहायता योजना के लिए कौन-कौन से किसान आवेदन कर सकते हैं कितने राशि मिलेंगे सहायता राशि कब मिलेंगे सारा जानकारी आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से देखने को मिलेगी तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आज तक जरूर पढ़ें| Bihar Fasal Bima Sahayta Yojana Online 2023:
फसल बीमा योजना बिहार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023
बिहार के सभी किसान भाई बहनों के लिए बहुत बड़ी अपडेट निकल कर आ रही है बिहार राज्य फसल सहायता योजना के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन स्टार्ट कर दिया गया है आप आसानी से बिहार राज्य फसल सहायता बीमा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं कौन कौन से दस्तावेज लगेंगे सारा जानकारी अवश्य कोई साठी कल के माध्यम से देखने को मिल जाएंगे कहां से और किस प्रकार से आवेदन करना है इसमें कितने राशि आप सभी को मिलेंगे सभी जानकारी नीचे दी गई है और लिंक एक्टिव कर दिया गया है नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप आसानी से फॉर्म भर सकते हैं|
सहकारिता विभाग बिहार फसल बीमा 2023
सहकारिता विभाग एक सब के लिए, सब एक के लिए बिहार राज्य फसल सहायता योजना रबी 2022-23 अधिसूचित फसलें।
गेहूँ
स्वी मकई
मसूर
अरहर
चना
ईख
राई
सरसों
आलू
प्याज
योजना की प्रमुख विशेषताएँ :– ऑनलाईन आवेदन करने में आवश्यकतानुसार विभागीय कॉल सेन्टर एवं स्थानीय अधिकारियों द्वारा सहायता ।
Important Date | Apply State |
| Only Bihar |
निःशुल्क आवेदन रैयत एवं गैर रैयत तथा आंशिक रूप से रबी मौसम के सभी प्रमुख फसलें रैयत एवं गैर रैयत दोनों श्रेणी यथा- गेहूँ, रबी मकई, मसूर, योजनान्तर्गत आवेदन एवं सहायता राशि के भुगतान की आसान प्रक्रिया :- » कृषि विभाग के डी.बी. टी. पोर्टल पर निबंधित किसान सीधे योजना के अन्तर्गत आवेदन कर सकेंगे। →
01. आवेदन विभागीय ई-सहकारी पोर्टल के अतिरिक्त ई-सहकारी मोबाईल एप्प, आई.भी. आर. एस. के किसानों के लिए।
02. अरहर, चना, ईख, राई – सरसों, आलू एवं प्याज
03. (सुगम) कॉल सेन्टर (टोल फ्री न०- 18001800110) एवं प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी / कार्यपालक सहायक के तकनीकी सहयोग से किया जा सकेगा। → आवेदन के समय किसानों को सिर्फ फसल एवं बुआई का रकवा की जानकारी देनी है।
04. 7500 रु प्रति हेक्टेयर ( 20% तक क्षति होने पर)
05. 10,000 रु प्रति हेक्टयर ● प्रक्रिया | रबी । (20% से अधिक क्षति होने पर )
06. 2022-23 हेतु निम्न में से किसी भी एक माध्यम से आवेदन कर सकते है :- सहकारिता विभाग के विभागीय पोर्टल – https://state.bihar.gov.in/cooperative
मोबाइल पोर्टल ई-सहकारी मोबाइल एप्प (प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है ) कॉल सेंटर (सुगम) पर फ़ोन के माध्यम से (टोल फ्री न०- 18001800110) –
आवेदन की अवधि – 01 जनवरी 2023 से 31 मार्च 2023 तक निर्धारित है । > आवेदन के समय किसानों को सिर्फ फसल एवं बुआई का रकवा की जानकारी देनी है। रयत एवं गैर रैयत दोनों श्रेणी के किसान रसीद (31 मार्च 2022 के पश्चात निर्गत्त)
2. स्व घोषणा पत्र (वार्ड सदस्य अथवा किसान सलाहकार द्वारा प्रतिहस्ताक्षरीत ) → योजना के निर्देशों के तहत चयनित ग्राम पंचायतों के आवेदक किसानों को सत्यापनोपरान्त DBT के माध्यम से आधार लिंक्ड बैंक खाता में सहायता राशि का भुगतान ।
Document Required
किसान रजिस्ट्रेशन
आधार कार्ड
बैंक के पासबुक
फोटो
खेत का रसीद
स्व घोषणा पत्र
LPC
नोट :- • एक फसल से ज्यादा फसलों के चयन की सुविधा | योजना अंतर्गत अधिकतम 2 हेक्टेयर प्रति किसान हेतु सहायता राशि का भुगतान । नगर पंचायत / नगर परिषद् क्षेत्र के किसान भी योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु योग्य । अधिक जानकारी के लिए – https://state.bihar.gov.in/cooperative अथवा कॉल सेंटर (सुगम) टोल फ्री नं0 – 18001800110 पर संपर्क करे ।
फसल कटनी प्रयोग आधारित उपज दर आकड़ों के आधार पर योग्य ग्राम पंचायतों के चयन के पश्चात उन चयनित ग्राम पंचायत के आवेदक किसानों को निम्नानुसार दस्तावेज अपलोड करने की आवश्यकता होगी :- रैयत किसान गैर रैयत किसान 1. अद्यतन भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र / 1. स्व घोषणा-पत्र (वार्ड सदस्य अथवा राजस्व रसीद (31 मार्च 2022 के किसान सलाहकार द्वारा प्रतिहस्ताक्षरीत पश्चात निर्गत) 2. स्व घोषणा पत्र 1. अद्यतन भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र / राजस्व
Fasal Bima Bihar Form Online Apply 2023| Fasal Bima Bihar Form download 2023
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे एक्टिव कर दिया गया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं रैयत एवं गैरत दोनों किसानों के लिए फार्म अलग-अलग है आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप सबसे पहले फोन को डाउनलोड करके सत्यापन कराने के बाद आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को जरूर देखे
Important Link
Online Apply | Click Here |
गैर रैयत स्व घोषणा पत्र | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Telegram group | Click Here |
Bihar Fasal Bima Sahayta Yojana Online 2023: बिहार राज्य फसल विमा योजना 2023 सभी किसान को मिलेगा 10 हजार रूपये यहाँ से Link Active…