Bihar Police Vacancy 2023:

Bihar Police Vacancy 2023: बिहार पुलिस मे 67 हजार निकली बम्पर भर्ती यहाँ से करे आवेदन

Bihar Police Vacancy 2023: बिहार पुलिस में भर्ती होने वाली सभी उम्मीदवारों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है बिहार पुलिस भारती को लेकर 67000 रिक्त पदों को भरने के लिए वैकेंसी निकाली गई है जिसमें अलग-अलग पदों पर रिक्त स्थानों को पूर्ति की जाएगी अगर आप लोग भी बिहार पुलिस का फॉर्म भरना चाहते हैं बिहार पुलिस में भर्ती होना चाहते तो आप सभी के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है 67000 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है जिसमें 48000 सीधी भर्ती निकाली गई है अलग-अलग पदों पर शरद जानकारी आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से देखने को मिल जाएंगे तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर ध्यानपूर्वक अंत तक जरूर पढ़ें! 

राज्य सरकार ने पुलिस के खली पदों को भरने की प्रक्रिया अब तेज कर दी है। Bihar Police 2023 New  Vacancy, गृह विभाग ने पुलिस महकमे में 67 हजार नए पदों भरने के लिए सृजन से संबंधित संकल्प जारी कर दिया गया है। आवेदन करने वाले सभी अभियार्थी के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है इन पदों को भरने में एक साल में करीब 4 हजार 182 करोड़ 28 लाख रुपये का खर्च आएगा इसको लेकर सबसे बड़ी अपडेट निकल कर आ रही है। बिहार पुलिस ने साल 2026 तक 2.56 लाख पुलिसकर्मी की जरूरत को पूरा करने का लक्ष्य रखा है। इसके तहत कवायद जोर सोर से शुरू कर दी गयी है।

Emergency Loan Kaise Le: पैसे की जरुरत है, ऐसे मिलेगा 5 मिनट मे इमरजेंसी फ्री लोन जाने यहाँ से

Bihar Police Bharti 2023 में कितने पद हैं?| Bihar Police New Vacancy 2023 किस किस पदों पर आयोजित की जाएगी?

पद का नामरिक्त पदों की संख्या
इंस्पेक्टर259 पद
दरोगा1,829 पद
जमादार1,218 पद
हवलदार2,943 पद
चालक हवलदार694 पद
चालक सिपाही2,353 पद
सिपाही2,992 पद
रिक्त कुल पदों की संख्या19,288 पद 

बिहार पुलिस भर्ती 2023 इन 67 हजार पदों में 48 हजार 447 पद पर सीधी नियुक्ति की जायेगी आने की सीधी भर्ती होगी। सीधी नियुक्ति वाले पदों में 20 हजार 937 पद दारोगा और उसके समकक्ष के होंगे।  Police Vacancy सिपाही चालक के 5500 और सिपाही के 22 हजार 10 पद इसमें शामिल किया गया हैं। इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम के लिए (डायल-112)जारी किया गया है जिसका दूसरा चरण लागू करने के लिए 19 हजार 288 पद भरे जायेंगे।  New Vacancy 2023, राज्य कैबिनेट के स्तर से पहले ही इसकी मंजूरी दे दी गयी है। डायल-112 जारी किया गया है जिसके लिए इंस्पेक्टर रैंक में 259, दारोगा के 1829, हवलदार के 2943 जमादार के 1218, चालक हवलदार के 694, चालक सिपाही के 2353 और सिपाही के 9992 पद पर बम्पर भर्ती निकाली गई है पुरे खली पद भरे जायेंगे। Bihar Police केंद्र के महानिबंधक के आंकलन के मुताबिक, बिहार की जनसंख्श 2026 तक करीब 13 करोड़ 22 लाख 65 हजार पर पहुंच जाएगी इसको लेकर आ अपडेट निकल कर आ रही है । इस जनसंख्या के आधार पर राज्य में 2 लाख 56 हजार 528 पुलिस कर्मियों की जरूरत पड़ेगी Bihar Police Online 2023। जनवरी 2021 तक प्रति लाख आबादी पर पुलिसकर्मियों का राष्ट्रीय औसत 194 है। बिहार पुलिस नई भर्ती 2023?

Bihar Police Syllabus, जबकि बिहार में यह औसत 117 है। वर्तमान में Bihar Police में स्वीकृत पदों की संख्या एक लाख 52 हजार 274 है। इसमें बढ़ोतरी के लिए यह प्रयास किया जा रहा है

 Bihar Police Vacancy 2023 10th pass, 112 Bihar Police Vacancy 2023, Bihar Police Vacancy 2023 in Hindi, Bihar Police Vacancy 2023 last Date, Bihar Police vacancy 2023 Syllabus, Bihar Police Vacancy 2023 Age Limit, Bihar Police Vacancy 2023 form Apply Date, Bihar Police Bharti 2023 में कितने पद हैं?, Bihar Police New Vacancy 2023 किस किस पदों पर आयोजित की जाएगी?, Bihar Police SI Vacancy 2023, Bihar Vacancy 2023, Bihar Police Syllabus, Bihar Police Height, Bihar Police official website, RPF Vacancy 2023, Post Office Vacancy 2023, Railway Vacancy 2023,

एसएससी 37 हजार 409 पदों पर होगी बहाली

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) 2022 की परीक्षा के आधार पर रिकॉर्ड 37 हजार 409 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। देर रात तक रिक्त पदों की अधिसूचना जारी कर दिया गया है। इतना पहली बार बड़ी संख्या में बहाली की प्रक्रिया होगी। CGL में इसके पहले आठ से नौ 9000 हजार पदों पर भर्ती होती थी। आयोग ने इस रिक्तियों का सारा बायो डेटा वेबसाइट पर Upload कर दिया है। आयोग द्वारा September में तकरीबन 20 हजार पदों पर भर्ती की संभावना जताई गई थी। भर्ती के लिए पांच 5 जनवरी तक आवेदन मांगे थे। केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों से ख़ाली पदों की जो सूचना मिली है वह तकरीबन दोगुनी हो गई है

Bihar Police New Vacancy 2023: बिहार पुलिस में 62 हजार नए पदों पर होगी बहाली सभी छात्र करे आवेदन यहाँ से

Bihar Police Bharti 2023 रिक्तियों का विवरण?

पद का नामरिक्त पदों की संख्या
दरोगा20,937 पद
सिपाही चालक5,500 पद
सिपाही22,010 पद
NameMaleFemale
Race (Running)1.6 KM  (Complete within 6 Minutes)1 KM (Complete within 5 Minutes)
Gola Fek (Shout Put)Throw 16 Pounds ( min 16 Feet)Throw 12 Pounds ( min 12 Feet )
High JumpMinimum 4 FeetMinimum 3 Feet

इनमें 15982 पद अनारक्षित, 8719 OBC, 5776 SC, EWS 3937 और ST के 2997 पद हैं।

सर्वाधिक 19676 पद डाक विभाग में POSTAL असिस्टेंट या सॉर्टिंग असिस्टेंट के हैं। Central Board Off डायरेक्ट टैक्सेस में Tax असिस्टेंट के 3140, रक्षा मंत्रालय के तहत मिलिटरी इंजीनियरिंग Service में सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट के 2752,

PM Mudra Loan Yojana 2023 Kaise Le: पीएम मुद्रा लोन योजना 2023 के तहत 5 लाख तक का लोन मुफ्त मे ले बिना ब्याज के यहां देखें पूरी डिटेल

इंडिया  के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) के अधीन कार्यालयों में ऑडिटर के 2295 और अकाउंटेंट व जूनियर अकाउंटेंट के 1470 पदों पर भर्ती होगी

CAG के अधीन भारतीय लेखा एवं लेखा परीक्षक Vibhag में असिस्टेंट ऑडिट Officer Group बी के 1260 पद भी हैं। Central Board Off इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स में Inspector Central एक्साइज के 1113, जबकि सेंट्रल सेक्रेटेरिएट Service में असिस्टेंट सेक्शन Officer के 982 पद हैं। इसके लिए पहले ही आवेदन लिया जा चुका है। वहीं डाक Vibhag में 40 हजार पदों को भरने के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है।

Important Link

Online ApplyClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Telegram GroupClick Here
Home PageClick Here

 बिहार पुलिस मे 67 हजार निकली बम्पर भर्ती यहाँ से करे आवेदन Direct Best Link…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *