Bseb Inter Exam 2022| कल से होने वाली इंटर की परीक्षा मे हुआ बड़ा बदलाव बिहार बोर्ड ने किया बड़ा बदलाव जो आप सभी को इस आर्टिकल में देखने को मिल जायेगा
Bseb Inter Exam 2022| ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में जगह की कमी🔄सबसे ज्यादा दिक्कत हिन्दी और अंग्रेजी की परीक्षा में होगीजिले के 27 केंद्रों पर छात्र बरामदे में भी परीक्षा देंगे⤵️
प्रवेश पत्र खो गया तो विद्यालय से करें संपर्क
Bseb Inter Exam 2022| इंटर परीक्षा में अगर किसी छात्र का प्रवेश पत्र भूल गया है तो तुरंत🔄 अपने मूल विद्यालय से संपर्क करना चाहिए। छात्र अपने मूल विद्यालय से 🔄दोबारा प्रवेश पत्र ले सकते हैं। अगर परीक्षा केंद्र जाते समय प्रवेश पत्र भूल जाय तो केंद्राधीक्षक से मूल विद्यालय के प्राचार्य से संपर्क करवा 🔄सकते हैं। इससे परीक्षा देने में उन्हें परेशानी नहीं आएगी। इंटर परीक्षा को लेकर बिहार बोर्ड ने फिर एक बार गाइडलाइन जारी की है🔄एक से 14 फरवरी तक चलने वाली इंटर परीक्षा हर दिन दो पाली में होगी🔄 परीक्षा में 13 लाख 45 हजार 939 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें छह लाख 48 हजार 518 छात्राएं और छह लाख 97 हजार 421 छात्र हैं🔄 राज्यभर में 1471 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। पटना जिले की बात करें तो 84 परीक्षा केंद्र बने हैं🔄पटना में 78 हजार 856 परीक्षार्थियों में 37817 छात्राएं और 41039 छात्र शामिल होंगे।⤵️
➡️अंग्रेजी और हिन्दी परीक्षा में 50 स्कूलों में बरामदे पर देंगे परीक्षा⤵️
Bihar Board Inter Exam 2022| इंटर की परीक्षा में सबसे ज्यादा परीक्षार्थी अंग्रेजी और हिन्दी विषय के दिन🔄 शामिल होते हैं। विज्ञान और वाणिज्य संकाय का अंग्रेजी और हिन्दी की परीक्षा एक ही पाली में साथ में ली जाती है। ऐसे में जिले भर के 84 में🔄50 परीक्षा केंद्र पर बरामदे पर परीक्षा ली जायेगी, क्योंकि एक साथ चार लाख पांच हजार 325 परीक्षार्थी शामिल होंगे🔄ऐसे में हर स्कूल में छात्रों की संख्या काफी रहेगी⤵️
सौ फीसदी रहेगा अतिरिक्त प्रश्नों का विकल्प
Bihar Board Exam 2022| हर विषय में सौ फीसदी अतिरिक्त प्रश्नों का विकल्प रखा गया है। वस्तुनिष्ठ के साथ लघु व🔄दीर्घ उत्तरीय प्रश्न में भी हर प्रश्न का विकल्प रहेगा🔄सुबह 9.30 बजे से परीक्षा शुरू होगी तो छात्र 9.20 तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर सकते हैं🔄वहीं, दूसरी पाली 1.45 बजे शुरू होगी। छात्रों को 1.35 बजे तक प्रवेश मिलेगा🔄 70 अंक की परीक्षा में प्रथम पाली में वस्तुनिष्ठ प्रश्न का ओएमआर 11 बजे और द्वितीय पाली की परीक्षा में 3.15 मिनट पर वीक्षकों द्वारा ले लिया जायेगा⤵️
Bihar Board Inter Matric Centre 2022| सोमवार को सभी स्कूलों का निरीक्षण किया जायेगा🔄कई स्कूलों ने बरामदे पर परीक्षा लेने की जानकारी दी है। वहीं, कुछ स्कूल पंडाल लगाने की सूचना भी दी है🔄 इसे देखने के लिए सोमवार को सभी केंद्रों का निरीक्षण किया जायेगा।
➡️आज से शुरू होगा कंट्रोल रूम, 14 फरवरी तक संचालित रहेगा⤵️
Bihar Board Inter Matric Exam 2022| इंटर परीक्षा को लेकर 31 जनवरी से कंट्रोल रूम शुरू हो जायेगा🔄कंट्रोल रूम 14 फरवरी तक संचालित रहेगा। यह 31 जनवरी की सुबह छह बजे से 14 फरवरी के छह बजे शाम तक चालू रहेगा🔄 किसी भी तरह की समस्या होने पर कंट्रोल रूम के नंबर 0612-2232227 या 0612-2230051 पर संपर्क कर सकते हैं⤵️
परीक्षा से पहले ओरिजिनल प्रशन लेने के लिए Click Here
BSEB Inter Matric Exam Centre 2022| मिलर हाई स्कूल में 422 परीक्षार्थियों का सेंटर है। स्कूल में जितनी जगह है उतने छात्रों के बैठने के लिए जगह नहीं हैं🔄ऐसे में छात्रों को बैठाने के लिए बरामदे पर इंतजाम किया जा रहा है। खासकर इंगलिश और हिन्दी विषय की परीक्षा में काफी दिक्कते आयेगी⤵️
➡️रघुनाथ बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बरामदे पर बेंच डेस्क लगाए गए हैं🔄 स्कूल में कमरों की कमी है। कोरोना 🔄गाइडलाइन के अनुसार एक बेंच पर दो छात्र ही बैठेंगे🔄इससे हर दिन बरामदे पर बैठा कर परीक्षा ली जायेगी⤵️
➡️द्वारिका उच्च विद्यालय मंदिरी में जगह की कमी है। कक्षाएं भी छोटी हैं🔄 स्कूल में चार सौ परीक्षार्थी का केंद्र बनाया गया है, लेकिन बिहार बोर्ड के सीट अरेंजमेंट सिस्टम के कारण कक्षाएं कम पड़ रही हैं🔄सीट अरेंजमेंट के अनुसार स्कूल में बरामदे पर बेंच डेस्क लगायी जा रही है। यह स्थिति जिले के एक स्कूल की नहीं बल्कि कई स्कूलों की है🔄पटना जिले में कुल 84 केंद्रों में 27 ऐसे केंद्र हैं, जहां पर बरामदे पर परीक्षार्थियों का बैठाया जायेगा🔄स्कूलों ने इसकी जानकारी जिला शिक्षा कार्यालय को दी है।⤵️
Bihar School Examination Board 2022| ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए बिहार बोर्ड ने सीट अरेंजमेंट में बदलाव किया है🔄 इसके तहत पहले बेंच पर दो परीक्षार्थी बैठेंगे🔄 वहीं, उसके पीछे वाली बेंच पर एक परीक्षार्थी बैठेंगे🔄उसके बाद यानी तीसरी बेंच पर फिर दो परीक्षार्थी को बैठाया जायेगा🔄यह क्रम आगे भी रहेगा लेकिन इस सीट अरेजमेंट ने केंद्राधीक्षकों को काफी परेशानी में डाल दिया है🔄इसी कारण ज्यादातर स्कूलों में जगह की कमी हो गयी है⤵️
परीक्षा से पहले ओरिजिनल प्रशन लेने के लिए Click Here
12th Admit Card Download 2022 | |
Admit Card Download (Students) | Server -1 |
Admit Card Download (School) | Server -1 |
Join Telegram | Click Here |
Collage Wise Admit Card Download | |
Gaya Collage Gaya | Click Here |
LSCollage MuzaffaPur | Click Here |
B.N College Patna | Click Here |
S.P.Y Collage | Click Here |
Marwari College Darbhanga | Click Here |
Some Useful Important Links
|
|