Manish Kashyap News Today: मनीष कश्यप पर तमिलनाडु के केस के अलावा बेतिया में 7 अपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से 5 मामलों में चार्जशीट दायर है Manish Kashyap ने पटना हाई कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी। याचिका रद्द कर दी गई! Manish Kashyap News Today:
तमिलनाडु में बिहारियों के खिलाफ कथित हिंसा और मारपीट के मामले में भ्रामक गुमराह वीडियो प्रसारित करने के आरोपी बनाए गए यूट्यूबर Manish Kashyap ने सरेंडर कर दिया है आज। घर पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरू कर दी गई थी करवाई होने के बाद मनीष कश्यप ने जगदीशपुर थाने में सरेंडर कर दिया। खबरों के मुताबिक Manish को आर्थिक अपराध इकाई को सौंपा जा रहा है। EOU उनसे पूछताछ करेगी। कोर्ट से आदेश मिलने के बाद कई थानों की पुलिस Manish Kashyap क के घर पर कुर्की जब्ती के लिए पहुंची। उनके घर पर बुलडोजर भी चलाए गए और घर के सामान भी जब्त किए गए। Manish Kashyap का घर बेतिया के मझौलिया थाना अंतर्गत महना डुमरी गांव में है।
यूट्यूबर मनीष कश्यप ने बेतिया में किया सरेंडर
✍️SPC* इस वक्त तमिलनाडु प्रकरण से जुड़े फर्जी वीडियो मामले में सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल फेक वीडियो मामले में फरार चल रहे यूट्यूबर मनीष कश्यप ने आर्थिक अपराध इकाई (EOU) के दवाब में आकर सरेंडर कर दिया है. दरअसल आज आर्थिक अपराध इकाई की टीम मनीष कश्यप के घर पहुंची थी और स्थानीय पुलिस के सहयोग से कुर्की जब्ती की कार्रवाई कर रही थी.
बताया जा रहा है कि इसी कार्रवाई के बाद दबाव में आकर मनीष कश्यप ने सरेंडर किया है. फिलहाल आर्थिक अपराध इकाई और स्थानीय पुलिस मनीष कश्यप से पूछताछ कर रही है.
Manish Kashyap पर तमिलनाडु केस के अलावे बेतिया में 7 अपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से 5 मामलों में चार्जशीट दायर है। Manish Kashyap ने पटना हाई कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी। याचिका रद्द कर दिए गये रद्द कर देने के बाद वह फरार चल रहे थे। कई मामलों में पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। Police की दबिश बढ़ाए जाने के बाद उन्होंने सरेंडर कर दिया है।
Manish Kashyap के चार बैंक खातों में जमा 42 लाख फ्रीज, गिरफ्तारी वारंट जारी
✍🏼मनीष कश्यप के खिलाफ वारंट जारी, सभी बैंक खाता में उपलब्ध राशि को किया गया फ्रीज!*
तमिलनाडु में कामकाजी बिहार के निवासियों के लिये असत्य, भ्रामक तथा उन्माद फैलाने वाले वीडियो को प्रसारित करने के प्रकरण में आर्थिक अपराध इकाई की अद्यतन कार्रवाई :-
1. आर्थिक अपराध इकाई थाना काण्ड सं0-03/2023 दिनांक-05.03.2023 धारा-153/153 (ए)/153 (बी)/505 (1) (बी)/505(1) (सी)/468/471/120 (बी) भा0द0वि0 एवं 67 आइ0टी0 एक्ट के प्राथमिकी अभियुक्त मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी कुमार तिवारी एवं युवराज सिंह राजपूत के विरुद्ध माननीय न्यायालय से गिरफ्तारी हेतु वारण्ट प्राप्त किया गया है।
2. उपरोक्त दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जिसके द्वारा अन्य राज्यों में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।
3. मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी कुमार तिवारी के बैंक खातों में उपलब्ध राशि को फ्रीज कराया गया है। इनके SBI के एक खाते में 3,37,496 रुपये, IDFC BANK के एक खाते में 51,069 रुपये, HDFC BANK के एक खाते में 3,37,463 रुपये तथा SACHTAK Foundation के HDFC BANK के एक खाते में 34,85,909 रुपये उपलब्ध हैं । कुल उपलब्ध राशि 42,11,937 रुपये हैं।
4. मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी कुमार तिवारी के विरुद्ध वित्तीय अनियमितता के साक्ष्य मिले है, जिन पर गहन अनुसंधान किया जा रहा है।
5. मनीष कश्यप के नाम से संचालित@मनिश्कश्यप हैण्डल पर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी की एक छवि (PHOTO) पोस्ट करके असत्य, अफवाह जनक एवं भ्रामक सन्देश फैलाकर लोगों को दिग्भ्रमित करने के आरोप में आर्थिक अपराध थाना काण्ड सं0-05/23 अंकित किया गया है। इस काण्ड के अप्राथमिकी अभियुक्त प्रशांत कुमार पे0 योगेन्द्र द्विवेदी, सा0 बड़का ढकाइच, थाना कृष्णाब्रह्म, जिला बक्सर वर्तमान द्वारा शशिकांत शर्मा, सा0 गणेशपथ, रोड नं0-01, शिवपुरी, थाना शास्त्रीनगर, जिला पटना को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में अग्रसारित किया गया है।
6. अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। काण्ड का अग्रतर अनुसंधान जारी है।
सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय Youtuber Manish Kashyap के मझौलिया थाने के डुमरी महना स्थित घर की कुर्की Police ने शनिवार को शुरू की। पांच बजे से ही बड़ी संख्या में Police बल, मजिस्ट्रेट के साथ Police अधिकारी उसके घर पर पहुंचने लगे। तय समय पर कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी गई। इधर, पुलिस दबिश पर Manish Kashyap ने जगदीपुर थाने में सरेंडर कर दिया। एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे ने बताया कि Manish Kashyap फरार चल रहा था। उसके घर की कुर्की की गई। उसके बाद करीब नौ बजे उसने जगदीशपुर थाने में सरेंडर कर दिया है।
बता दें कि तमिलनाडु में बिहारियों पर हमले का फर्जी Video बनाकर वायरल करने में Manish Kashyap पर दो एफआईआर आर्थिक अपराध इकाई में दर्ज की गई है। वहीं फर्जी गिरफ्तारी दिखाने पर भी एक और F I R दर्ज है। यहीं नहीं Manish Kashyap सात क्रिमिनल केस बेतिया के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। Police पहले से उसकी तलाश कर रही थी। तमिलनाडु मामले में नाम आने और आरोपी बनाए जाने के बाद Police ने प्रेशर बढ़ा दिया था।
पश्चिमी चंपारण के एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने Manish Kashyap के सरेंड की पुष्टि की है। SP ने कहा कि जिले में उन पर दर्ज 5 मामलों में Police चार्जशीट दायर कर चुकी है। सरेंडर के बाद उन्हें पूरी सुरक्षा में रखा गया है। जिले में दर्ज मामलो में भी पुलिस उन्हें रिमांड करेगी।
Important Link
Official Website | Click Here |
Home Page | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
Manish Kashyap News Today: बिहार का यूट्यूबर मनीष कश्यप ने किया सरेंडर, तमिलनाडु केस में EOU करेगी पूछताछ चार बैंक खातों में जमा 42 लाख…