Pradhan Mantri Awas Yojana 2021-22 New List | PM Awas Yojana 2021

Pradhan Mantri Awas Yojana 2021-22 New List | PM Awas Yojana 2021

Pradhan Mantri Awas Yojana 2021-22 New List | प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास निर्माण में नौ प्रखंड लक्ष्य से पीछे हैं। इसमें मेहसी पीपराकोठी बंजरिया मुधबन प्रखंड आदि शामिल है। वहीं आवास निर्माण में अरेराज,संग्रामपुर व पताही प्रखंड सभी प्रखंडों से आगे हैं। जिले में 1 लाख 50 हजार 132 आवास निर्माण लक्ष्य के विरुद्ध कुल 1 लाख 29 हजार 252 आवास का निर्माण कार्य पूर कर लिया गया है। आवास निर्माण के लिए 1 लाख 47 हजार 692 लाभुकों को प्रथम किस्त , 1 लाख 38 हजार 780 लाभुकों को दूसरा किस्त व तीसरा किस्त 1 लाख 28 हजार 188 लाभुकों को भुगतान किया गया है। जिले में मात्र 122 आवास का लक्ष्य पूरा करना बाकी है।

Join Telegram Click Here

💥इन प्रखंडों में सबसे कम बने हैं आवा: सबसे कम आवास निर्माण करनेवाले प्रखंडों में बनकटवा, फेनहारा, मोतिहारी, केसरिया, कल्याणपुर, मधुबन, बंजरिया, पीपराकोठी व मेहसी प्रखंड शामिल है। बनकटवा में 3204 के विरूद्ध 2614 ,फेनहारा में 3304 के विरूद्ध 2658 ,मोतिहारी प्रखंड में 9774 के विरुद्ध 7768 ,केसरिया प्रखंड में 4629 के विरूद्ध 3671 ,कल्याणपुर में 10 हजार 863 के विरूद्ध 8657 ,मधुबन में 5507 के विरूद्ध 4318 ,बंजरिया में 4920 के विरूद्ध 3824,पीपराकोठी में 2206 के विरूद्ध 1674 व मेहसी प्रखंड में 6176 के विरूद्ध 4483 आवास का निर्माण हुआ है।

 

IRCTC Computer Operator Recruitment 2021| IRCTC Computer Operator Vacancy 2021 Online Click Here

➡️कहते हैं अधिकारी डीडीसी कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत कुल लक्ष्य के विरुद्ध मात्र 122 आवास निर्माण का लक्ष्य पूरा करना है। इस लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया है।

संबंधित विभागग्रामीण विकास मंत्रालय
योजना आरंभ की तिथिवर्ष 2015
ऑनलाइन आवेदन की तिथिAvailable Now
योजना का प्रकारCentral Govt. Scheme
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
लाभार्थीSECC-2011 Beneficiary
उद्देश्यHouse For all
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pmayg.nic.in/

मोतिहारी। आवास प्लस योजना के तहत जिले में 1 लाख 72 हजार 81 आवास की जॉब मैपिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है। डीआरडीए को मिले लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। इस जॉब मैपिंग को ग्राम सभा में रखा जाएगा। वहां से पारित होने पर लाभुकों की प्राथमिकता सूची बनायी जाएगी। प्राथमिकता सूची के आधार पर लाभुकों को अगले वित्तीय वर्ष में आवास योजना का लाभ मिलेगा। जॉब मैपिंग से लाभुकों को आवास के लिए कहीं भी चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा।

Bihar Badh Rahat List 2021| इन जिलो के लोगो को मिलेगा 6,000 रुपये Click Here

आवास योजना के तहत आवास निर्माण के लिए लाभुक को 1.20 लाख रुपये तीन किस्तों में भुगतान किये जाने का प्रावधान है। लाभुक को जॉब कार्ड पर 90 दिनों की 194 रुपये प्रति दिन की दर से भुगतान किया जाना है।शौचालय निर्माण को आवास निर्माण करनेवाले लाभुक को 12 हजार रुपये की दर से प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाता है।

Useful Important Link
List of Landless and migrated beneficiaries under PMAY-GClick Here
Pm Awas Yojana List 2021-22Click Here
Pm Awas Yojana Payment list 2021Click Here
Official WebsiteClick Here
Online Video Link Click Here
Join TelegramClick Here

आप लोग से निवेदन है कि🙏है की अगर यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे धन्यवाद in

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *