Bihar Board Exam 2022: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से सबसे बड़ी खबर निकल कर आ रही है उन तमाम सभी छात्र छात्राओं के लिए जो छात्र एवं छात्राओं ने बिहार बोर्ड से इंटर एवं मैट्रिक का वार्षिक आने की फाइनल बोर्ड परीक्षा 2022 में देंगे उन सभी छात्र छात्राओं के लिए बिहार बोर्ड की ओर से स्टूडेंट लिस्ट जो है जारी कर दिया गया है आप लोग आसानी से देख सकते हैं किस किस जिला से कितने जुड़े छात्र एवं छात्राओं ने जो है इंटर और मैट्रिक के परीक्षा 2022 में शामिल होंगे लिस्ट देखने के लिए आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े
➡️मैट्रिक परीक्षा 2022 में इस बार 16,48,894 परीक्षार्थी शामिल होंगे।➡️ बिहार बोर्ड ने जिलावार सूची सभी जिला शिक्षा कार्यालयों को भेज दी है। हर जिले में परीक्षार्थियों की सूची स्कूलवार तैयार की गयी है। गौरतलब है कि मैट्रिक परीक्षा 2021 में सूबे से 16,84,466 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था,➡️ लेकिन परीक्षा में 16,54,171 परीक्षार्थी ही शामिल हुए थे।⤵️
ये भी पढ़े :Bihar Matric Protsahan Yojana Online Apply 2021 : Mukhyamantri Protsahan yojana 2021| मिलेगा 10 हजार सीधे खाते मे
➡️बिहार बोर्ड से इस बार सबसे ज्यादा गया जिले से 73,852 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा है। पटना जिला सूबे में पांचवें स्थान पर है। पटना से 66,539 छात्र शामिल होंगे। परीक्षा 17 से बी24 फरवरी तक होगी⤵️
Bihar Board Exam 2022: ➡️पूर्ववती, कंपार्टमेंट वाले एक लाख से अधिक होंगे शामिल: इस बार पूर्ववर्ती, कंपार्टमेंट और प्राइवेट मिलाकर एक लाख 293 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। कोरोना के कारण बोर्ड ने 2021 के कंपार्टमेंट वाले परीक्षार्थियों को ग्रेस अंक देकर पास कर दिया था। ➡️इसमें दो लाख से अधिक परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे। बाकी जो छात्र फेल हो गये थे, उन्हें परीक्षा देने का मौका बोर्ड द्वारा दिया गया है⤵️
Bihar Board inter Matric Exam 2022: ➡️1500 से अधिक परीक्षा केंद्र: इस बार 1500 से अधिक परीक्षा केंद्र बने हैं। जनवरी के दूसरे सप्ताह में प्रवेश पत्र जारी होगा।➡️ 22 से 24 जनवरी के बीच स्कूलों द्वारा विज्ञान प्रायोगिक परीक्षा और सामाजिक विज्ञान का आंतरिक मूल्यांकन किया जायेगा⤵️
➡️16.48 लाख विद्यार्थियों ने भरा है फॉर्म, 17 से 24 फरवरी तक होगी परीक्षामैट्रिक : पिछले साल से 35 हजार कम छात्रों ने भरा परीक्षा फॉर्म भरे हैं⤵️
➡️मैट्रिक परीक्षा का बकाया शुल्क मांगा बोर्ड ने⤵️
➡️ बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा फॉर्म का बकाया शुल्क जमा नहीं करने वाले स्कूलों की जिलावार सूची जारी की है। ➡️बकाया शुल्क जमा नहीं करने पर एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जायेगा। बोर्ड ने कहा है कि शुल्क संस्थान 20 दिसंबर तक जमा करवा दें। अन्यथा कार्रवाई की जायेगी। पटना के 67 शिक्षण संस्थानों ने रजिस्ट्रेशन शुल्क व 80 ने परीक्षा फॉर्म का शुल्क जमा नहीं किया है⤵️
➡️ Bihar Board Student List: यहां सबसे ज्यादा परीक्षार्थी⤵️
गया 73852
पूर्वी चंपारण 73417
सारण 73045
मुजफ्फरपुर 67794
पटना 66539
समस्तीपुर 62289
ये भी देखे:- इंटर मैट्रिक परीक्षा 2022 का वायरल Question Paper ज्वाइन Telegram Link
Bihar Board Student List 2022| किस जिले में कितने छात्र ⤵️
➡️ खगड़िया 28465, दरभंगा 52184, बेगूसराय 45811, वैशाली 53401, सहरसा 22529, मधेपुरा 26237, भागलपुर 44104, प. चंपारण 52991, शिवहर 8660, मधुबनी 60453, नालंदा 47420, भोजपुर 44474, रोहतास 54348, बक्सर 26249, कैमूर 26795, नवादा 39021, औरंगाबाद 49212, जहानाबाद 17126,पूर्णिया 30256, अररिया 24864, किशनगंज 14382, कटिहार 27966, मुंगेर 19443, जमुई 25964, लखीसराय 20454, बांका 27426, शेखपुरा 10389, सुपौल 26578, सीतामढ़ी 45743, गोपालगंज – 57850,
Bihar Board Exam 2022 Useful Important Links
|
|