Bihar Board Inter Matric Exam New Guidelines 2022| फरवरी से आयोजित इंटर परीक्षा को लेकर सभी केंद्राधीक्षक को बोर्ड की ओर से जारी किया🔄 गया दिशा-निर्देशअटेंडेंस शीट-एडमिट कार्ड के फोटो से मिलान पर ही प्रवेश⤵️
Bihar Board Inter Matric Exam New Guidelines 2022| यह क्या नियम है कि एडमिट कार्ड लेने के लिए कोरोना का टीका लेना पड़ेगा।
Bihar Board Inter Matric Exam New Guidelines 2022| कोई जबर्दस्ती है क्या। यह तो अपनी इच्छा पर है🔄 गुरुवार को शहर के बीचों-बीच स्थित एक प्लस 2 सरकारी स्कूल में जब छात्रा को🔄एडमिट कार्ड लेने से पहले टीकाकरण का सर्टिफिकेट दिखाने को कहा गया तो छात्रा के अभिभावक यह कहते हुए आक्रोशित हो उठे⤵️
Bihar Board Inter Matric Exam New Guidelines 2022| गुरुवार को चैपमैन स्कूल, राधा कृष्ण केडिया स्कूल🔄मुखर्जी सेमिनरी प्लस 2 स्कूल समेत विभिन्न प्लस 2 स्कूलों में परीक्षार्थी इंटर का एडमिट कार्ड लेने पहुंचे थे। सरकार की गाइडलाइन के तहत सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा से पहले टीका है🔄ऐसे में एडमिट कार्ड लेने पहुंचे बच्चों को टीकाकरण का प्रमाण पत्र दिखाने के लिए सभी स्कूलों में कहा जा रहा था🔄 इंटर का एडमिट कार्ड लेने विभिन्न प्लस 2 स्कूल में पहुंचे कई छात्र-छात्राओं और अभिभावकों ने इसका विरोध किया🔄स्कूल प्रबंधन ने कहा कि सरकार के निर्देश के तहत कोरोना से बचाव को लेकर परीक्षार्थियों से यह अपील की गई है🔄 चैपमैन स्कूल के प्राचार्य मदन कुमार चौधरी ने कहा कि हमारे यहां 90 फीसदी इंटर की छात्राओं ने टीकाकरण करा लिया है। एडमिट कार्ड किसी का नहीं रोका जा रहा🔄लेकिन बचाव को लेकर यह अपील की जा रही। मारवाड़ी स्कूल, बीबी कॉलेजिएट समेत विभिन्न स्कूल प्राचार्य ने कहा कि अधिकतर स्कूल में 70-80 फीसदी परीक्षार्थियों ने कोविड टीकाकरण का सर्टिफिकेट दिखाया है⤵️
➡️गुरुवार को चैपमैन स्कूल में इंटर परीक्षा का एडमिट कार्ड लेने को कतार में खड़ी छात्राए⤵️
➡️टीकाकरण के बिना एडमिट कार्ड नहीं देने पर आक्रोश⤵️
Bihar Board Exam 2022| Bihar Board Inter Matric Exam New Guidelines 2022| अटेंडेंस शीट पर सटी फोटो और एडमिट कार्ड के फोटो से मिलान कर ही परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश मिलेगा🔄इंटर और मैट्रिक परीक्षा को लेकर सभी केंद्राधीक्षक को बोर्ड ने यह निर्देश दिया है🔄 एक फरवरी से आयोजित इंटर परीक्षा को लेकर बोर्ड ने सभी केन्द्राधीक्षकों को निर्देश दिया है कि सभी केंद्र पर आरोही क्रम में बच्चों का सीट प्लान किया जाए। इधर, गुरुवार को भी बेंच-डेस्क की उपलब्धता को लेकर माथापच्ची चलती रही🔄 एक फरवरी से आयोजित परीक्षा को लेकर अब तक नए सीट प्लान के तहत बेंच-डेस्क उपलब्ध नहीं हो पाए हैं⤵️
Bihar Board Inter Matric Exam New Guidelines 2022| बोर्ड ने निर्देश दिया है कि एक रोल कोड के सभी परीक्षार्थियों का रोल नंबर आरोही क्रम में देकर बैठाने की व्यवस्था हो🔄 ताकि उनके मुद्रित रोल नंबर वाली कॉपी⤵️ ओएमआर उत्तर पुत्रक और उपस्थिति पत्रक को परीक्षार्थियों के बीच बांटने में परेशानी नहीं हो🔄 किसी परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड में फोटो में यदि कोई त्रुटि है तो केन्द्र पर दिए गए उपस्थिति पत्रक से मिलान कर लेंगे🔄अगर इन सबमें भी त्रुटि है तो भौतिक सत्यापन करा कर परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल कराया जाएगा।
Bihar Board Inter Matric Exam New Guidelines 2022| बोर्ड ने निर्देश दिया है कि अगर किसी परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड पर चिपके फोटो में कोई त्रुटि है तो पंजीयन कार्ड और प्रवेश पत्र के साथ कोई आई कार्ड लेकर आएंगे🔄इसके तहत आधार कार्ड, वोटर आईडी🔄 ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड🔄पासपोर्ट या फोटोयुक्त बैंक पासबुक मान्य होगा। इस बार जिले में 56416 छात्र-छात्राएं 65 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा में शामिल होंगे⤵️
डाटायुक्त ओएमआर नहीं रहने पर सादा ओएमआर कराएंगे उपलब्ध
Bihar Board Inter Matric Exam New Rules 2022| परीक्षा के दौरान विभिन्न परीक्षा केन्द्र पर डाटायुक्त कॉपी या ओएमआर नहीं रहने पर आने वाली🔄 परेशानी को लेकर बोर्ड ने इस बार निर्देश दिया है कि सभी परीक्षा केन्द्र पर इसे लेकर 5 फीसदी सादा यानि डाटारहित ओएमआर और कॉपी उपलब्ध कराई गई है🔄 ऐसे में संबंधित परीक्षार्थियों को केन्द्राधीक्षक वह उपलब्ध कराएंगे🔄अगर किसी परीक्षार्थी का एडमिट कार्ड है, लेकिन उसकी न तो कॉपी और न ही ओएमआर डाटायुक्त है तो केन्द्राधीक्षक उपस्थिति पत्रक और एडमिट कार्ड में दिए गए रिकार्ड से मिलान कर उसे सादी कॉपियां उपलब्ध कराएंगे⤵️
Bihar Board Inter Matric Exam 2022| पहली पाली का प्रश्नपत्र 9.10 बजे व दूसरी का 1.25 में खोला जाएगा 🔄बोर्ड ने प्रश्नपत्र खोलने को लेकर सभी अधिकारियों को सख्ती से पालन का निर्देश दिया है। प्रश्नपत्र आउट नहीं हो🔄 इसे लेकर यह सख्ती की गई है🔄 पहली पाली में 9.10 बजे और दूसरी पाली में 1.25 बजे दंडाधिकारी की⤵️
12th Admit Card Download 2022 | |
Admit Card Download (Students) | Server -1 Server-2 Server-3 |
Admit Card Download (School) | Server -1 |
Join Telegram | Click Here |
Collage Wise Admit Card Download | |
Gaya Collage Gaya | Click Here |
LSCollage MuzaffaPur | Click Here |
B.N College Patna | Click Here |
S.P.Y Collage | Click Here |
Marwari College Darbhanga | Click Here |
Some Useful Important Links
|
|