Matric inter Exam 2022: अभी-अभी मैट्रिक इंटर बिहार बोर्ड से परीक्षा देने वाले छात्र एवं छात्राओं के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से बहुत ही बड़ा ऐलान किया गया है बिहार बोर्ड परीक्षा को लेकर तो आप लोग इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पड़े सारा जानकारी इस आर्टिकल में देखने को मिल जाएगा बिहार बोर्ड ने बहुत ही बड़ा बदलाव किया है सभी छात्र एवं छात्राओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है कि वे अब जूता मोजा पहन कर परीक्षा दे सकते हैं
Matric inter Exam 2022: बिहार बोर्ड की पहली फरवरी से आरंभ हो रही इंटरमीडिएट और 17 फरवरी से होने 🔄वाली मैट्रिक की परीक्षा में परीक्षार्थी अब जूता-मोजा पहनकर परीक्षा दे सकेंगे। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सोमवार को यह जानकारी दी🔄उन्होंने कहा कि भीषण ठंड को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। बिहार बोर्ड ने फिलहाल इंटर में🔄जूता-मोजा पहनकर परीक्षा देने की छूट से संबंधित जानकारी सभी परीक्षा केंद्राधीक्षक, जिले के नोडल पदाधिकारी, सभी डीईओ, डीपीओ को भेजी है⤵️
Matric inter Exam 2022: शिक्षा मंत्री ने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा एडमिट कार्ड के साथ दिए गए निर्देश में परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों पर चप्पल🔄पहनकर आने को कहा गया था🔄यह निर्देश पिछले कई वर्षों से दिया जा रहा था। इसका संदर्भ भी स्पष्ट है कि कदाचार मुक्त परीक्षा हो⤵️
Bihar Board Matric inter Exam 2022| जूता-मोजा की आड़ में कोई नकल करने के लिए चिट-पुर्जा न ले जा सके🔄इसबार भी जूता-मोजा को वर्जित कर चप्पल पहनकर परीक्षार्थियों को आने को कहा गया था🔄इस संदर्भ में विद्यार्थी और अभिभावकों ने अपनी बात मुझ तक पहुंचाई तो हमलोगों ने हस्तक्षेप किय⤵️
मैट्रिक परीक्षा में भी राहत
➡️अधिक ठंड को देखते हुए लिया गया निर्णय : शिक्षा मंत्री⤵️
➡️केंद्राधीक्षक, डीईओ, डीपीओ को भेजी गई इसकी जानकारी⤵️
➡️बोर्ड परीक्षा : जूता-मोजा खुलवा कर होगी जांच⤵️
Bihar Board Inter Matric Exam 2022:- भले ही जूता-मोजा पहनकर बोर्ड परीक्षा देने के छूट दी गई है🔄लेकिन कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों पर जूता-मोजा खुलवा कर परीक्षार्थियों की जांच की जायेगी🔄बिहार बोर्ड ने परीक्षार्थियों को सावधानी बरतने को कहा है🔄 अगर जांच के दौरान किसी छात्र के पास चिट-पुर्जा पकड़ा आता है तो उसे निष्कासित किया जा सकता है🔄उल्लेखनीय है कि पिछले साल यानी वर्ष 2021 में भी अधिक ठंड को देखते हुए इंटर और मैट्रिक परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहनकर परीक्षा देने की इजाजत दी गई थी⤵️
Bihar Board Exam Centre New Rules 2022| भीषण ठंड में छात्र-छात्रा चप्पल पहनकर परीक्षा देने आते तो उनके पैर कांपते रहते। इस हाल में वे ठीक से परीक्षा नहीं दे पाते🔄हमने बिहार बोर्ड को जूता-मोजा को लेकर निर्देश बदलने का आदेश दिया और बोर्ड ने जिलों को संशोधित निर्देश भेज दिया है🔄हालांकि कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर शेष निर्देशों का सजगता से पालन किया जाएगा।
विजय कुमार चौधरी, शिक्षा मंत्री
इंटर बोर्ड परीक्षा
01 से 13 फरवरी तक
मैट्रिक बोर्ड परीक्षा
17 से 24 फरवरी तक
➡️बिहार बोर्ड द्वारा इंटर और मैट्रिक के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन अप्रैल से मई 2022 के बीच में किया जायेगा। इसमें वे छात्र शामिल होंगे🔄जो सेंटअप परीक्षा में शामिल हुए और उत्तीर्ण भी हुए लेकिन स्कूल-कॉलेज की लापरवाही के कारण उनका ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र नहीं भरा जा सका है⤵️
➡️ऐसे छात्र परीक्षा से वंचित न हो, उनका साल बर्बाद न हो, इसके लिए बोर्ड द्वारा छात्रहित में माध्यमिक 🔄और इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा 2022 का आयोजन अप्रैल से मई के बीच में किया जायेगा🔄बोर्ड की मानें तो विशेष परीक्षा का रिजल्ट मई से जून के बीच में निकाल दिया जायेगा🔄 इससे वे इंटर में नामांकन ले पाएंगे। वहीं इंटर के छात्र उच्च शिक्षा में नामांकन ले पाएंगे⤵️
➡️मैट्रिक वार्षिक परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी 🔄 बिहार बोर्ड ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है🔄 प्रवेश पत्र सभी स्कूलों में पहुंच चुका है🔄 परीक्षार्थी स्कूल से प्रवेश पत्र लेंगे🔄 मैट्रिक परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक चलेगी➡️ परीक्षा में 16 लाख 48 हजार 894 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इंटर परीक्षा समाप्त होने के चार दिनों बाद मैट्रिक परीक्षा शुरू की जायेगी। इंटर परीक्षा 13 फरवरी को समाप्त हो जायेगी⤵️
Matric inter Exam 2022: बिहार बोर्ड इंटर मैट्रिक विशेष परीक्षा अप्रैल 2022 मे होगी| अभी -अभी बोर्ड ने किया बड़ा एलान सभी छात्र जल्दी देखे…
Matric inter Exam 2022: Bihar Board Inter Matric Exam Date 2022
12th Admit Card Download 2022 | |
Admit Card Download (Students) | Server -1 Server-2 Server-3 |
Admit Card Download (School) | Server -1 |
Join Telegram | Click Here |
Collage Wise Admit Card Download | |
Gaya Collage Gaya | Click Here |
LSCollage MuzaffaPur | Click Here |
B.N College Patna | Click Here |
S.P.Y Collage | Click Here |
Marwari College Darbhanga | Click Here |
Some Useful Important Links
|
|