SDM Jyoti Maurya Story: (SDM Jyoti Maurya) और अलोक मौर्या की आपसी विवाद का मामला इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई है है. सोशल मीडिया (Social Media) पर इस मामले को लेकर काफी तेजी से तरह-तरह के मीम भी वायरल हो रहे हैं. इसके साथ ही साथ SDM का पद भी चर्चा का विषय जोर सोर से बना हुआ है. SDM पद प्राप्त करने के लिए किसी भी उम्मीदवारों को PCS या UPSC की परीक्षा पास करनी होती है. SDM Jyoti Maurya ने साल 2015 में UPPSC की परीक्षा पास करके 16वीं रैंक प्राप्त की थीं. वह यूपी के सीनियर PCS Officer में गिनी जाती हैं. अभी हाल ही फिलहाल में वह SDM बनीं थी और उन्हें उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में तैनात किया गया था.
बरेली जिले की SDM Jyoti Maurya का जन्म 1987 में उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में हुआ था. Jyoti Maurya ने अपनी स्कूली शिक्षा प्रतापगढ़ के एक स्थानीय स्कूल से पूरी की. थी ग्रेजुएट की पढ़ाई पूरी करने के बाद Jyoti Maurya ने PCS की तैयारी शुरू कर दी थी. पढ़ाई के बीच में ही उनकी शादी आलोक कुमार मौर्या से हो गया
SDM (Sub Divisional Magistrate)
भारत की कानूनी व्यवस्था और प्रशासनिक प्रणाली में SDM की शक्तियां, भूमिकाएं और जिम्मेदारियां अलग-अलग सबकी होती हैं. सेक्शन 23 Cr.P.C के अनुसार SDM डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट का अधीनस्थ होता है Jyoti Maurya सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट की मुख्य जिम्मेदारी उस विशेष जिले में कानून प्रबंधन की देखभाल करना है, जहां वे तैनात रहते हैं.
Bank Account Mobile Number Link Online: किसी भी बैंक में मोबाइल नंबर घर बैठे लिंक करें यहां से
सेक्शन 109,107/151,133,145,110, एवं 146 Cr.P.C के तहत। एडमिनिस्ट्रेटिव सिस्टम में सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट SDM को कई प्रशासनिक सुविधाएं और शक्तियां प्राप्त होती हैं. वहीं सेक्शन 20(4) Cr.P.C के तहत Jyoti Maurya लेजिस्लेटिव सिस्टम के तहत सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट को राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप में वर्क करते है एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया जाता है SDM , जो संबंधित जिले के सब डिवीजन का पूरा प्रभार रखता है SDM.
SDM का होता है ये बॉस (Who is Boss of SDM)
SDM Jyoti Maurya डिस्ट्रिक्ट किसी राज्य के प्रशासनिक डिवीजन हैं, जिसे सिस्टमैटिक तरीके से उसे चलाने के लिए उसे सब डिवीजन में बांटा दिया गया है. ये सब डिवीजन सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट SDM, सब डिवीजनल Officer और तहसीलदार द्वारा चलाए जाते हैं. SDM जिले की बड़ी तहसील के कामकाज कार्य को सुविधाजनक बनाते हैं. वह राजस्व कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका होता है क्योंकि वह भू-राजस्व के असिस्टेंट के रूप में कार्य करता है SDM . वह इस बात की निगरानी करता है Jyoti Maurya कि कानून लागू हो रहे हैं या नहीं फिर उसी अनुसार आदेश जारी कर सकता है वे. उसे गिरफ्तार करने, की आवश्यकता होती है पड़ने पर आंसू गैस का उपयोग करने का आदेश जारी करने और कर्फ्यू के दौरान सभी क्षेत्रों को कवर करने का भी अधिकार है. SDM को लिपिकीय कार्य में जिला मजिस्ट्रेट की सहायता करने का भी अधिकार दिया गया है. वह डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के समन्वयक के रूप में कार्य करता है SDMJyoti Maurya और उनकी सहायता करता है. अगर आवश्यक हो तो उसे किसी भी मामले में स्वतंत्र जांच स्थापित करने का भी अधिकार दिया गया है.
Important Link
Official Website | Click Here |
Home Page | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
SDM Jyoti Maurya Story: SDM Full Story कौन होता है SDM का बॉस, किस जिले में तैनात थीं ज्योति मौर्या? जानें क्या है पावर यहाँ देखे पूरी जानकारी…